लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के सेमिनार में प्रतिभागिता कर रहे छात्रों के मध्य श्री अशोक सिन्हा, अतुल कुमार सिंह |
-अतुल कुमार सिंह
सोशल मीडिया ने खोले अभिव्यक्ति के नए क्षितिज
‘पत्रकारिता के विविध आयाम’ विषयक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
‘पत्रकारिता के विविध आयाम’ विषयक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
संगोष्ठी को संबोधित करते प्रवक्ता के सम्पादक श्री संजीव सिन्हा |
संगोष्ठी को संबोधित करते श्रीजगदीश उपासने जी |
सेमीनार के ‘‘सोशल मीडिया:
वैकल्पिक पत्रकारिता” विषयक द्वितीय सत्र में वेब पत्रकारिता पर जनयुग डाट
काम के सम्पादक डॉ. आशीष वशिष्ठ ने विषय प्रवेश करते हुए इसकी वर्तमान
उपादेयता को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि समाचार के यह जनमाध्यम जहां
एक ओर सार्वभौमिक हैं वहीं दूसरी ओर वह इको फ्रेंडली माध्यम भी है. वेब
पत्रकारिता का भविष्य निश्चित ही सुनहरा है क्योंकि भारत में इस माध्यम को
अभी एक दशक ही हुआ है. इस सत्र के मुख्य वक्ता और प्रवक्ता डाट काम के
सम्पादक श्री संजीव सिन्हा, ने बताया कि हिन्दी ब्लागिंग ने जनसंचार और
पत्रकारिता के लिए नए क्षितिज खोलने का कार्य किया है. उन्होंने आगे बताया
कि हिन्दी ब्लागिंग ने लोगों की अभिव्यक्ति को मंच दिया है. इसने विचारों
का लोकतंत्रीकरण किया है. हिन्दी ब्लागिंग आज रचनात्मकता को अभिव्यक्ति दे
रहा है. हिन्दी ब्लागिंग ने सम्पादकीय कैंची से लेखन को मुक्त कर दिया है.
यहाँ लेखक ही सम्पादक और प्रकाशक की भूमिका में है. हिन्दी ब्लागिंग ने
मुख्यधारा के मीडिया को चुनौती दी है. यहाँ अनेक क्षेत्रों में विपुल लेखन
हो रहा है. इसकी विश्वसनीयता भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. यह वैकल्पिक
पत्रकारिता का सशक्त मंच बन गया है. ऐसा भी कह सकते हैं कि अब वेब मीडिया
ही मुख्यधारा का मीडिया बन गया है. अब आने वाले समय की पत्रकारिता का
भविष्य वेब मीडिया ही है.
अध्यक्षता कर रहीं सोशल मीडिया विशेषज्ञ और
पब्लिक फोरम की सम्पादक डॉ. नूतन ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि सोशल
मीडिया ने जनसंचार की सीमारेखाओं का अतिलंघन तो किया है पर उसने स्कैनिंग
न्यूज की परम्परा को भी धक्का पहुचाया है. इस माध्यम ने समय और परिस्थिति
के सारे गढ़े गढ़ाए मानकों से बाहर जाकर अभिव्यक्ति के नए क्षितिज तलाशने का
काम किया है. सोशल मीडिया आज क्रांतिकारी अभिव्यक्ति का माध्यम लेकर आया
है. ये दीगर बात है कि आप हिन्दुस्तान के सत्ता और सामाजिक परिवर्तन के
पीछे इसकी अहमियत को जिम्मेदार मत मानिए पर सोशल मीडिया ने दुनिया के आधा
दर्जन देशों की तानाशाही को उखाड़ फेकने का काम किया है. सामाजिक कार्यकर्ता
श्री राजेन्द्र सक्सेना जी ने विषय प्रवेश किया. अतिथियों का स्वागत
संस्थान के अध्यक्ष श्री रामनिवास जैन और ‘लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता
संस्थान’ का परिचय निदेशक श्री अशोक कुमार सिन्हा तथा विश्वविद्यालय परिचय
राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन विश्विद्यालय की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ.
नीरांजलि सिन्हा द्वारा प्रस्तुत किया गया.
संगोष्ठी को संबोधित करते संस्थान के निदेशक श्री अशोक सिन्हा |
संगोष्ठी को संबोधित करते पूर्व समाचार वाचक श्री नवनीत मिश्र जी |
सत्र के विशिष्ट वक्ता और शैक्षिक
दूरदर्शन केंद्र लखनऊ में प्रवक्ता डॉ. हेमंत श्रीवास्तव जी ने अपने संबोधन
में बताया कि, “दूरदर्शन ने अपनी स्थापना काल से लेकर आज तक अपनी सामाजिक
जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व को न सिर्फ सफलतापूर्वक संपादित किया है. हमें
निराश होने की आवश्यकता बिलकुल नहीं है दूरदर्शन इसका निरंतर प्रयास कर रहा
है.” मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व उपमहानिदेशक, दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ
श्री आर. के. सिन्हा जी ने अपने संबोधन में कहा कि, “दूरदर्शन अपने 700
चैनलों की विशाल श्रंखला के साथ पूरे देश में सामाजिक हितचिंतन में शामिल
है. कृषि क्षेत्र में इसके सरोकार बढ़े हैं काफी प्रगति हुई है. महिला विषयक
कार्यक्रम दूरदर्शन के लिए बेहद गंभीर और संवेदनशील विषय है. हमें
दूरदर्शन के आईने में भी पुरातन पर विश्वास करना होगा. संस्कृति को महत्व
देना सीखना पडेगा. प्रसार भारती ने अपनी कोई सकारात्मक भूमिका का निर्वहन
नहीं किया है. डीडी हमारी संस्कृति को सम्मुख रखती है.” अध्यक्षता कर रहे
ल.वि.वि. में पत्रकारिता विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्र त्रिपाठी
जी ने अपने संबोधन में बताया कि, “बदलती परिस्थितियों में आज दूरदर्शन भी
बदल रहा है इसे सामाजिक सरोकार की याद दिलाते रहना होगा. संवेदनशीलता का
अभाव, मानवीयता का अभाव जैसे मुद्दों को भी सूचना की महत्वपूर्ण भूमिका में
शामिल करना होगा.” इस सत्र के उपरान्त पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण वनस्थली
महिला विश्वविद्यालय में शोध छात्रा सुश्री प्रभात दीक्षित और राष्ट्रीय
सहारा लखनऊ में पत्रकार श्री हेमंत पाण्डेय जी, द्वारा ‘मीडिया ट्रायल इन
पब्लिक ओपीनियन’ विषय को बेहद संजीदा और तथ्यों के साथ लोगों के मध्य किये
गए अपने सर्वेक्षण और उस पर प्राप्त की गई प्रतिक्रया के विश्लेषण को
प्रस्तुत किया गया.
‘रेडियो कार्यक्रमों की कलात्मकता’ द्वितीय सत्र
में विषय प्रवेश करते हुए लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के निदेशक
श्री अशोक कुमार सिन्हा जी ने बताया कि रेडियो कार्यक्रम हिन्दुस्तान की
बहुसंख्यक जनता के लिए जनसंचार के लिए बेहद लोकप्रिय और प्रभावी माध्यम
माना गया है. इसलिए ग्रामीण भारत में रेडियो को जीवन्तता प्रदान करने की
कोशिश निरंतर जारी रखनी चाहिए. बतौर मुख्य वक्ता, जाने माने कथाकार व पूर्व
समाचार वाचक श्री नवनीत मिश्र जी ने रेडियो पर संगृहीत अपने अनुभवों को
साझा करते हुए संबोधन में कहा कि, “भारतीय ग्रंथों में कुशल और प्रभावी
वक्ता के छः गुण बताये गए हैं. मधुरता, स्पष्टवक्ता, अच्छा स्क्रिप्ट लेखन,
सुस्वर वाचक, धैर्यम, लैसमत्वं, को आज भी अपनाने की जरुरत है. वक्ता को
सबसे पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि उसे क्या नहीं बोलना है. लिखने वाले को
यह सोचना चाहिए कि क्या नहीं लिखना है. श्रोता, दर्शक और पाठक को यह भी
ध्यान रखना चाहिए कि क्या नहीं सुनना, देखना और पढना है. चित्र से शब्द
नहीं गढ़े जा सकते पर शब्दों से चित्र का निर्माण किया जा सकता है. वक्ता को
सामान्य ज्ञान से पूरी तरह से परिपक्व भी होना चाहिए. वाणी सजीव जैसी ही
प्रतीत होनी चाहिए. यह जरूरी नहीं की रेडियो के क्षेत्र के व्यक्तियों को
ही अच्छा वक्ता होना आवश्यक है बल्कि सामान्य वक्ता के लिए भी यह गुण होना
नितांत आवश्यक है.” अध्यक्षता कर रहे प्रांत प्रचारक व सामाजिक कार्यकर्ता
श्री संजय जी, ने कहा कि लोगों के मध्य रहकर कार्य करने वाले संघ
कार्यकर्ताओं को वक्तृत्व का गुण होना भी नितांत आवश्यक है यहां आकर मैंने
इस तथ्य को भली-भांति सीखने का कार्य किया है.
“जनसंचार के विविध आयाम” विषयक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे
दिन ‘दूरदर्शन के सामाजिक उत्तरदायित्व’ विषयक सत्र दूसरे सत्र में विषय
प्रवेश करते हुए विश्व संवाद केन्द्र, लखनऊ के सामजिक कार्यकर्ता, श्री
राजेन्द्र जी ने अपने संबोधन में कहा कि, “दूरदर्शन ने सामाजिक
उत्तरदायित्व की अपनी महती भूमिका को अब तक काफी हद तक समर्पण भाव से पूरा
करने का हर संभव प्रयास किया है. समय और देशकाल की बदलती परिस्थितियों ने
भले ही कुछ बनावटी चुनौतियां खड़ी करने की कोशिश की हो पर उनसे पार पाने के
लिए भी दूरदर्शन अपने आपको काफी हद तक तैयार कर रहा है. वह अपने सर्वजन
हिताय के उद्देश्य की ओर बढ़ रहा है.” मानवाधिकार कार्यकर्ता व समाजशास्त्री
डॉ. आलोक चांटिया जी ने विषय प्रवेश करते हुए विज्ञापन के माध्यम से
दूरदर्शन के सामाजिक उत्तरदायित्व और समाज पर उसके पड़ने वाले सकारात्मक और
नकारात्मक प्रभावों के विषय में विस्तार से बताया. उन्होंने अपने संबोधन
में बताया कि “दूरदर्शन कैसे अनायास ही अपनी जकड़न में ले लिया है. हम आज
धीरे-धीरे विज्ञापन जगत के वश में शामिल होते जा रहे हैं. सुबह गुड
मार्निंग चाय के विज्ञापन से लेकर हम गुड नाइट के विज्ञापन के साथ ही सोते
हैं, लिहाजा विज्ञापन ने हमको एक तरह से अपना गुलाम बना लिया है. दूरदर्शन
का सामाजिक दायित्व भी बेहद महत्वपूर्ण है उसके इसी प्रयास के तहत ही
पोलियो, कुष्ठ रोग और क्षय रोग जैसी बीमारियों की रोकथाम की जा सकी.
दूरदर्शन की कथनी और करनी के बीच में द्वन्द चल रहा है. जब हम विपणन पर
ज्यादा जोर देते हैं तो भारतीय संस्कृति टूटकर बिखरती है. दूरदर्शन ने
स्वच्छता, शौचालय अभियान जैसे कार्यक्रमों से दायित्व निर्वहन का वास्तविक
स्वरुप निखरकर सामने आ रहा है.”
पत्रकारिता का आदर्श मनुषत्व है: डॉ. रहीस सिंह
‘सर्वग्राहिता है मीडिया लेखन की भाषा का सार’
‘सर्वग्राहिता है मीडिया लेखन की भाषा का सार’
संगोष्ठी को संबोधित करते प्रख्यात स्तंभकार डॉ रहीस सिंह जी |
संगोष्ठी को संबोधित करते स्वतंत्र भारत के पूर्व सम्पादक श्री नन्द किशोर |
बतौर मुख्य वक्ता
के तौर पर आमंत्रित वैश्विक एवं आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ डॉ. रहीस सिंह
ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया ने वर्तमान समय में निजी राय से ही समाज
हांकने की परम्परा को अख्तियार कर लिया है. देश दुनिया में घटने वाली
दर्जनों ऐतिहासिक और अनिवार्य तथ्यों के स्थान पर वह सिर्फ उस खबर का ही
चुनाव करता है. उन्होंने आगे बताया कि संवाद और विवाद की प्रक्रिया में एक
आईना है जो संवाद करता है. फिर वही आईना विवाद पैदा कर देता है. पत्रकारिता
का अपना अनुभव तत्व होता है वह पढने की नहीं करने की चीज होती है. सम्पादक
को मालिक या विज्ञापन किसी अच्छे समाचार को छपने से रोकता नहीं है बशर्ते
कि आप उसे प्रकाशित करना चाहते हों. मीडिया भटकाव की स्थिति में है उसने
शान्ति स्थापना में नहीं तनाव को बढावा दिया है. विवाद की स्थिति का
निर्माण हथियार करते हैं और हथियारों की धार संचार से तय होती है इसलिए आने
वाले समय में हमें जनसंचार के इस इस भयावह खतरे के प्रति भी सावधान रहना
होगा. सत्र की अध्यक्षता कर रहे महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तरप्रदेश
श्री अमिताभ ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया को हमेशा अपनी भूमिका
के सन्दर्भ में जागरूक रहना चाहिए. केवल परिस्थितियों को दोषी न माने मिशन
और प्रोफेशन में कोई द्वन्द नहीं है. अच्छा प्रोफेशनल भी अच्छा मिशनरी हो
सकता है. मिशन के साथ साथ एक पत्रकार के लिए जीवन की मूलभूत जरूरतों को
पूरा करते हुए अच्छा जीवन स्तर जीना भी अपराध नहीं माना जाना चाहिए.
संगोष्ठी का संचालन करते कार्यक्रम संयोजक अतुलकुमारसिंह |
विश्व संवाद केन्द्र लखनऊ के श्री अधीस स्मृति सभागार में संगोष्ठी में विचारमग्न प्रतिभागी |
रिपोर्ट: अतुल कुमार सिंह
संपर्क: 09451907315
journalistsindia@gmail.com