Sunday, 21 September 2014

जनसंचार के विविध आयाम

लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान, जियामऊ, लखनऊ
“भारतीय जनसंचार के विविध आयाम” विषयक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
दिनांक: 05, 06 तथा 07 अक्टूबर, 2014
सूचना पत्रक
महोदय/महोदया,
विश्व संवाद केन्द्र ट्रस्ट, लखनऊ द्वारा संचालित “लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान” (संवादनगर, जियामऊ, लोहियापथ, लखनऊ) पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रशिक्षण के रूप में एक अग्रणी संस्था है. संस्थान के पास अपना सुसज्जित विशाल ऑडियो, वीडिओ और एडिटिंग स्टूडियो तथा उच्च तकनीक से युक्त कम्प्यूटर लैब भी है. “लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान” को “उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद” के अध्ययन केन्द्र की भी मान्यता मिली हुई है. संस्थान पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में 14 प्रकार के विविध परास्नातक डिग्री, डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र कार्यक्रमों का संचालन करता है. संस्थान में “जनसंचार के विविध आयाम” विषयक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन दिनांक 05 से 07 अक्टूबर, 2014 तक किया जा रहा है. संगोष्ठी का समय मध्यान्ह 12:30 से सायं 05:00 बजे तक निम्नलिखित विवरण के अनुसार निर्धारित किया गया है:-
दिनांक समय विषय
05/10/2014 11:30 से 12:30 प्रतिभागी पंजीकरण
तदैव 01:00 से 03:00 उद्घाटन सत्र- ‘भारतीय जनसंचार का समाजशास्त्र’
तदैव 03:30 से 05:00 द्वितीय सत्र- 'सोशल मीडिया: वैकल्पिक पत्रकारिता'
06/10/2014 01:00 से 03:00 प्रथम सत्र- ‘दूरदर्शन के सामाजिक उत्तरदायित्व’
तदैव 03:30 से 05:30 द्वितीय सत्र- ‘रेडियो कार्यक्रमों की कलात्मकता’
07/10/2014 01:00 से 03:00 प्रथम सत्र- ‘प्रिंट मीडिया: मिशन और प्रोफेशन’
तदैव 03:30 से 05:30 समापन सत्र- ‘पत्रकारिता की भाषा और शिल्प’
तदैव 05:30 से 06:00 प्रमाणपत्र वितरण
कार्यक्रम का उद्घाटन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल (नोयडा परिसर) के निदेशक तथा 25 वर्षों तक निरंतर इण्डिया-टुडे हिन्दी के सम्पादक रहे श्री जगदीश उपासने जी करेंगे. समापन सत्र का व्याख्यान एवं प्रमाण पत्र वितरण प्रसिद्ध पत्रकार, सम्पादक एवं शिक्षाविद श्री नरेन्द्र भदौरिया जी के द्वारा संपन्न होगा. अन्य विषयों पर लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार तथा जनसंचार विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा.
रामनिवास जैन अशोक कुमार सिन्हा अतुल कुमार सिंह
अध्यक्ष निदेशक संयोजक
संपर्क: 09451907315
विश्व संवाद केन्द्र ट्रस्ट द्वारा संचालित
लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान
संवाद नगर, जियामऊ, लखनऊ
“जनसंचार के विविध आयाम”
विषयक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
स्थान: विश्व संवाद केंद्र भवन, जियामऊ, लखनऊ
दिनांक: 05 से 07 अक्टूबर, 2014, समय: मध्यान्ह: 01:00 से सायं 05:00 तक
उदघाटन सत्र- मुख्य वक्ता: श्री जगदीश उपासने,
निदेशक, माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, (नोयडा परिसर)
समापन सत्र- मुख्य वक्ता: श्री नरेंद्र भदौरिया, वरिष्ठ संपादक
अथिति वार्ताकार: श्री राजनाथ सिंह ‘सूर्य’, सम्पादक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद
श्री नन्द किशोर श्रीवास्तव, सम्पादक, हिन्दुस्थान समाचार
श्री आर. के. सिन्हा, पूर्व उपमहानिदेशक, दूरदर्शन लखनऊ
प्रो. आर. के. मिश्र, विभागाध्यक्ष, राजनीतिशास्त्र ल.वि.वि.
डॉ. रहीस सिंह, वैश्विक एवं आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ
श्री नवनीत मिश्र, पूर्व समाचार वाचक, आकाशवाणी लखनऊ
डॉ. सौरभ मालवीय, प्राध्यापक, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्विद्यालय भोपाल
श्री संजय सिन्हा, सम्पादक, प्रवक्ता डाट काम
डॉ.अंजना सिंह, समाजशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
श्री अशोक कुमार सिन्हा, निदेशक लखनऊ जनसंचार पत्रकारिता संस्थान
डॉ. बालगोविन्द वर्मा, प्रवक्ता, एम.एससी.पत्रकारिता, लखनऊ विश्वविद्यालय
डॉ. विजय कर्ण, सम्पादक सेवा चेतना
श्री अनुपम पाण्डेय, विशेष संवाददाता, दैनिक लोकमत लखनऊ
डॉ. नीरांजलि सिन्हा, क्षेत्रीय निदेशक, राजर्षि मुक्त विश्वविद्यालय, लखनऊ
डॉ. आशीष वशिष्ठ, सम्पादक, जनयुग डाट काम
श्री दिवाकर अवस्थी, पत्रकारिता विभाग, चित्रकूट विश्वविद्यालय

आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है.
निवेदक: श्री रामनिवास जैन अध्यक्ष, विश्व संवाद केन्द्र, लखनऊ
श्री अशोक कुमार सिन्हा, निदेशक, लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान
श्री अतुल कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक/प्रमुख आयोजन समिति
संपर्क सूत्र: 09451907315

No comments: